शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Sitting Job Is Dangerous
Written By WD

सावधान! ऑफिस में दिनभर कुर्सी पर बैठना है खतरनाक

सावधान! ऑफिस में दिनभर कुर्सी पर बैठना है खतरनाक - Sitting Job Is Dangerous
अगर ऑफिस या घर पर दिन भर कुर्सी पर बैठकर अपना दिन गुजारते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। घर हो या दफ्तर, लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर कार्य करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध के अनुसार ज्यादा समय तक कुर्सी पर बैठकर कार्य करने वाले लोगों की उम्र, चलने-फिरने वाले लोगों की तुलना में बेहद कम होती है।
 
 
दरअसल लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठक रहने से शारीरिक सक्रियता काफी कम हो जाती है, जिसका विपरीत असर हमारे स्वास्थ्य और शरीर के विभिन्न अंगों पर पड़ता है। साथ ही यह मोटापे को भी जन्म देने में मुख्य भूमिका निभाता है
अगले पेज पर जानें  खतरा ...

बीएमजे ओपन नामक ई मैगजीन में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि- आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका जैसे देश में अधिक टीवी देखने अथवा बैठे रहने वाले व्यक्ति कम जीते हैं। यह निष्क्रियता उम्र घटाने का काम करती है। आंकड़ों से पता चला कि कुर्सी पर जमे रहने से होने वाली विभिन्न बीमारियों से मरने का खतरा 27 फीसदी और टेलीविजन देखने से होने वाली बीमारियों से मौत होने का खतरा 19 फीसदी अधि‍क होता है। 
 
इसके अलावा टेलीविजन देखने के समय में प्रतिदिन 2 घंटों की कमी करने से भी उम्र में 1.5 वर्षों का इजाफा होता है। शोधकर्ताओं ने अपने शोध में विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों को भी शामिल किया था। 
 
इससे पहले भी इस विषय पर कई शोध किए जा चुके हैं। पिछले शोधों से भी पता चलता है कि दफ्तरों के व्यस्त माहौल और कुर्सी पर बिताए जाने वाले समय का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है और इसके फलस्वरूप विभिन्न बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें रक्तचाप, हृदय रोग इत्यादि प्रमुख हैं। टेलीविजन, कंप्यूटर इत्यादि देखने में अधिक समय बिताने से भी निष्क्रियता को बढ़ावा मिलता है, जिससे इन बीमारियों के बढ़ने की संभावना रहती है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में योग को समर्पित रोड ट्रिप...