• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Raw Papaya Tea Is Beneficial For Arthritis
Written By

गठिया का रामबाण इलाज है कच्चे पपीते की चाय, जानें बनाने की विधि और 4 फायदे

गठिया का रामबाण इलाज है कच्चे पपीते की चाय, जानें बनाने की विधि और 4 फायदे - Raw Papaya Tea Is Beneficial For Arthritis
उम्र बढ़ने के साथ-साथ या फिर कैल्शियम की कमी से हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। इन्हीं में से एक समस्या है गठिया की, जिससे कई लोग परेशान होते हैं। इसमें जोड़ों में दर्द, यूरिक एसिड के क्रिकेट का जोड़ों में जमा होना जैसी समस्याएं आती है। इससे बचने के लिए या फिर इलाज के लिए आप काफी कुछ आजमा चुके हैं और फिर भी कोई असर नहीं होता, तो इसका एक बेहतरीन घरेलू उपाय है हमारे पास। 
 
ये उपाय है कच्चे पपीते की चाय। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि पपीते की चाय का सेवन आपकी गठिया की समस्या समाप्त कर सकती है। मेडिकल साइंस की दुनिया में भी इस चाय का काफी महत्व है। पपीता शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को घटाता है और इसमें सूजन को दूर करने वाले गुण होते हैं।
 
जानिए पपीते की इस चाय को बनाने की विधि - 
इस चाय को बनाने के लिए आपको चाहिए - पानी, कच्चा हरा पपीता, ग्रीन टी बैग या ग्रीन टी की पत्त‍ियां। अब चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर उसमें कच्चे पपीते के टुकड़े डाल दें और इसे आंच पर रख दें। जब यह उबलने लगे, तो आंच बंद करके इसे थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें। इस इसे छान लें और इसमें ग्रीन टी डालकर लगभग 3 मिनट के लिए छोड़ दें। अब यह चाय पीने के लिए तैयार है, इसे गर्मागर्म या गुनगुनी ही पिएं।  
 
जानिए पपीते की इस चाय के फायदे - 
1 गठिया की समस्या में फायदेमंद।
2 शारीरिक सूजन कम करने में मददगार।
3 ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में मददगार।
4 शरीर के अवांछित तत्वों को बाहर कर आंतरिक सफाई में मददगार।