गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to remove water from ear
Written By

Health Tips : नहाते वक्त कान में चला गया है पानी तो इन टिप्स को करें फॉलो

Health Tips : नहाते वक्त कान में चला गया है पानी तो इन टिप्स को करें फॉलो - how to remove water from ear
अक्सर नहाते वक्त कान में पानी चला जाता है, जिसे निकालने का हर संभव प्रयास किया जाता हैं। ताकि कान में से पानी निकल जाएं। लेकिन कभी-कभी कान में से पानी निकालना काफी मुश्किल भी हो जाता है जिस वजह से इन्फेक्शन्स का भी डर रहता है यदि आप भी कान में पानी जानें की वजह से परेशान है, तो  हम आपको यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है आइए जानें
 
सिर को झुकाकर पानी निकाले  
 
अगर नहाते वक्त आपके कान में पानी चला गया है, तो ऐसे में आप कान को उसी साइड से छुटकाएं और दूसरे हाथ से हल्का-हल्का अपने सिर को झटका दें। ऐसे करने से पानी कान से निकलने लगता हैं।
 
इअर बड्स का सहारा लें
 
कभी स्विमिंग पूल तो कभी शॉवर लेते वक्त कान में पानी चला ही जाता है, ऐसे में आप इअर बड्स का सहारा ले सकती हैं। इसका हल्के हाथों से धीरे-धीरे इस्तेमाल करें। इअर बड्स को एकदम से कान में न डालें।
 
जम्प करें
 
कान का पानी कभी-कभी जम्प करने से भी निकल जाता है। वहीं रनिंग करने से भी कान का पानी निकल जाता हैं। इसके लिए आप एक से दो मिनट तक तेज रनिंग करें। ऐसा करने से कान से पानी निकलनें के चांस अधिक रहते हैं।
 
ध्यान रहें यदि कान में पानी चला गया है और कानों में दर्द बना हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।