होली की मस्ती में बच्चों का भी रखें ध्यान
होली रंगों का त्योहार है, खुशियों का त्योहार है और रंगों के इस त्योहार में उत्साह तो देखते ही बनता है। वहीं बच्चों में होली की धूम व होली का उत्साह तो बहुत ही होता है और उन्हें जल्दबाजी भी काफी होती है। लेकिन उनका ख्याल रखना घर के बड़ों की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि बच्चे बहुत नाजुक व सेंसिटिव होते है। इसलिए होली की मस्ती में बच्चों का ध्यान रखना न भूलें। तो आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स-
बच्चों का विशेषतौर पर रखें ख्याल
होली के त्योहार की उत्सुकता बच्चों में बहुत होती है इसलिए उनका विशेषतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि उनकी त्वचा बहुत नाजुक होती है और थोड़ी-सी लापरवाही जीवनभर की समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए कुछ खास बातों का जरूर ध्यान दें।
होली खेलने के पहले बच्चों के शरीर पर अच्छी तरह से तेल की मसाज करें। पूरे शरीर पर तेल अच्छी तरह से लगाएं। आप नारियल और सरसों दोनों में से किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बच्चों को यह बात जरूर समझाएं कि होली खेलते समय अगर आंखों में रंग चला गया हो तो आंखों को मलें नहीं। इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
आंखों में रंग जाने पर इसे साफ पानी से साफ करें, क्योंकि आंखें शरीर का नाजुक हिस्सा हैं। इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है और खासकर बच्चों के लिए, क्योंकि वे इस बात को नहीं समझते इसलिए आप ये जरूरी बातें बच्चों को अवश्य बताएं।
बच्चों को सख्त हिदायत दें कि वे न ही किसी की आंखों में रंग लगाएं और न ही लगाने दें।
नाखूनों के अंदर पेट्रोलियम जैली लगाएं जिससे कि बच्चों के नाखूनों के अंदर होली का रंग नहीं जाएगा।
बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक और बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है और इसकी जिम्मेदारी होती है घर के बड़ों की। इसलिए होली की मस्ती में आप बच्चे न बन जाएं और जोश में होश न खोएं और बच्चों पर पूरी-पूरी निगरानी रखें।
बच्चे कैसे होली खेल रहे हैं, उनके साथ कौन है, उनकी आंख या नाक में रंग न जाए, इन सभी बातों का ध्यान रखें।