मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Ginger Tea Benefit In Hindi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (15:12 IST)

बारिश और सर्दी में क्यों पीना चाहिए अदरक की चाय, ये रहे 5 कारण -

बारिश और सर्दी में क्यों पीना चाहिए अदरक की चाय, ये रहे 5 कारण - - Ginger Tea Benefit In Hindi
सर्दी हो या बरसात का मौसम, चाय पीने की चाहत बाकी दिनों के बजाए और बढ़ जाती है। लेकिन अगर चार में जरा सा अदरक भी डाल दिया जाए तो यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के कई फायदे भी आपको दे सकती है। ये रहे उनसे 5 खास फायदे -
 
अदरक वाली चाय का सेवन आपको सर्दी और इससे होने वाली बीमारियों से बचाता है। चूंकि अदरक की प्रकृति गर्म होती है, यह शरीर में गर्माहट पहुंचाती है, साथ ही आलस को भी दूर भगाती है।
 
2 यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है, जिसके कारण भी आप शीतजनित बीमारियों से बचे रहते हैं। सर्दी के कारण होने वाले सिरदर्द के लिए अदरक की चाय एक बेहतरीन इलाज है।
 
यह आपके रक्तचाप को सामान्य करने में भी सहायक है, साथ ही पाचन तंत्र को बेहतर कार्य करने के लिए भी प्रेरित करती है। यह वात, पित्त और कफ जैसे दोषों को दूर करने में मददगार है।
 
4 महिलाओं में माहवारी संबंधी समस्याओं के होने पर अदरक वाली चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। यह रक्तसंचार को भी बेहतर करने में सहायक है। यह शारीरिक दर्द में भी लाभ देती है।
 
5 अगर आपको भूख नहीं लगती, तो अदरक वाली चाय पीना आपके लिए लाभप्रद है। अदरक भूख बढ़ाने में सहायक होता है। प्रतिदिन इसका सेवन आपको नियमित तौर पर भूख लगने और पाचन को सही करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें
निर्मल राजनीति के प्रणेता अटलजी के चरणों में सादर