कोरोना का कहर, फलों में मिला कोरोना वायरस
दुनियाभर में कोरोना का साया बहुत तेजी से एक बार फिर फैल रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण दुगनी रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रहा है। कोरोना के बाद से लोगों के जीवन में तेजी से बदलाव आए है। लोग चीजों का छुने से डरने लगे थे। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक पालतू जानवरों से भी कोविड हो सकता है ऐसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। लेकिन यह जानकर आश्चर्य होगा कि खान-पान की चीजों में भी कोविड मिलने लगा है। जी हां, अभी तक सब्जियों को धोकर खाते थे। लेकिन अब खाने की चीज में कोविड मिलने से दहशत और बढ़ गई है।
चीन के एक ड्रेगन फ्रूट में कोरोना वायरस पाया गया है। ये ड्रेगन फ्रूट वियतनाम से आए थे। खबरों के मुताबिक चीन का सुपर मार्केट बंद करा दिया है। पिछले सप्ताह ड्रेगन फ्रूट में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हुई है। 26 जनवरी तक के लिए वियतनाम से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांत के करीब नौ शहरों में फलों में जांच में कोविड की पुष्टि हई है।इसके बाद जिन लोगों ने फलों को खरीदा था उन्हें क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है। वहीं चीन में अब अन्य देश-विदेश से आने वाली खाद्य सामग्री पर भी जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। कई देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन की नौबत आ गई है। और इसलिए फिर से जिंदगियां घरों में कैद हो रही है।