• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Five Health Excuse For No Fasting
Written By

अगर आपको इनमें से 1 भी सेहत समस्या है, तो बिल्कुल भी न रखें व्रत-उपवास...

अगर आपको इनमें से 1 भी सेहत समस्या है, तो बिल्कुल भी न रखें व्रत-उपवास... - Five Health Excuse For No Fasting
व्रत रखना धर्म और आस्था से जुड़ा विषय तो है ही, इससे भी ज्यादा सेहत से जुड़ा विषय है क्योंकि यह आापकी सेहत को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। कई मामलों में उपवास करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर आपको यह सेहत समस्याएं हैं, तो आपको उपवास करने से बचना चाहिए -  
 
1 अगर आपके शरीर में शर्करा का स्तर असंतुलित है या आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको उपवास बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह शर्करा के स्तर को असंतुलित कर आपकी सेहत को काफी हद तक बिगाड़ सकता है। 
 
2 अगर हाल ही में आपका कोई ऑपरेशन या सर्जरी हुई है, तो आपको उपवास करने से बचना चाहिए क्योंकि उसके पुन: संरक्षण में आपको पर्याप्त पोषण और ऊर्जा की आवश्यकता होगी।
 
3 अगर आपके शरीर में खून की कमी है, तो व्रत-उपवास करने से बचें और आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। खून की कमी होने पर उपवास करना सेहत से खिलवाड़ हो सकता है।
 
4 अगर आप हार्ट, किडनी, फेफड़े या लिवर संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं, तो उपवास करने से बचें, क्योंकि इससे आपकी आंतरिक शारीरिक व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाएंगी और सेहत को इसका खामियाजा चुकाना होगा।
 
5 गर्भावस्था या मां बनने पर भी आापका व्रत-उपवास रखना न केवल आपकी सेहत को, बल्कि शिशु की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर इस समय व्रत करना ही पड़े, तो भरपूर पोषण युक्त आहार लें।
ये भी पढ़ें
ज्यादा शुगर मत खाना, वरना कभी भी हो जाएंगी ये 7 बीमारियां