शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Diseases Caused By High Cholesterol
Written By

सावधान, शरीर में कोलेस्ट्रॉल अधिक बढ़ जाए तो हो सकते हैं गंभीर नुकसान

सावधान, शरीर में कोलेस्ट्रॉल अधिक बढ़ जाए तो हो सकते हैं गंभीर नुकसान - Diseases Caused By High Cholesterol
कहते है कि शरीर में न तो कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक कम होनी चाहिए न ही ज्यादा। दोनों ही स्थिति में ये स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होगा। शरीर में कोलेस्ट्रॉल केवल उतना ही होना चाहिए जितना की आवश्यक हो। आइए, आपको बताते हैं कि अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो कौन से गंभीर नुकसान हो सकते हैं -
 
1 शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर यह आपकी धमनियों में जमा हो जाता है और ब्लॉकेज का निर्माण होता है, जिससे रक्तसंचार तो बाधित होता ही है, मष्तिष्क, आंखों, दिल, किडनी और शरीर के निचले हिस्से के अंगों की कार्यप्रणाली में भी समस्या होती है।
  
2 कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देता है। कोलेस्ट्रॉल, हृदय की रक्त वाहिनियों में जमा हो जाता है, जिससे हृदय तक रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पाता और दबाव बढ़ता है, जो अंतत: हार्ट अटैक का कारण बनता है।
 
3 अधिक कोलेस्ट्रॉल के जमा होने आंखों की ओर होने वाला रक्तसंचार बंद हो सकता है जिसके कारण धीरे-धीरे आपकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से खत्म हो सकती है।
 
4 इसी प्रकार कोलेस्ट्रॉल के अधिक जमाव के कारण मस्तिष्क तक रक्तसंचार ठीक से नहीं होने पर ब्रेन स्ट्रोक, तनाव व मानसिक समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है।
 
5 रक्तसंचार का प्रभावित होना, शरीर के लगभग हर हिस्से को प्रभावित करता है। इससे किडनी की समस्याओं में भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि इसका प्रभाव रेनल धमनियों पर भी पड़ता है।

ये भी पढ़ें
अगर 8 घंटे भरपूर नींद नहीं ली, तो आपको हो सकते हैं ये 5 नुकसान