शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Diabetic Tips For Diwali
Written By

डाइबिटीज के मरीज है तो दिवाली में अपनी सेहत का भी रखें ख्याल, जानिए 5 टिप्स

डाइबिटीज के मरीज है तो दिवाली में अपनी सेहत का भी रखें ख्याल, जानिए 5 टिप्स - Diabetic Tips For Diwali
दिपावली का त्योहार ढेर सारी खुशियों के साथ पकवान और मिठाईयों को अपने साथ लेकर आता है। हर घर में मिठाईयां और पकवान बनाएं जाते हैं। दिवाली का समय हो और पकवान और मिठाइयों से दूरी रखी जाएं ये थोड़ा मुश्किल है। त्योहार के समय लोग जी भर के मिठाइयों का सेवन स्वादिष्ट पकवानों का सेवन करते है, लेकिन इनका असर सेहत भी पड़ेगा ये बात भूल जाते है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज या अन्य किसी सेहत समस्या से ग्रस्त है,तो सेहत का ख्याल रखना और हेल्दी दिवाली मनाना जरूरी हो जाता है, तो आइए जानते है कैसे आप हेल्दी दिवाली मना सकते है।
 
1 दीपावली पर पकवान से बिल्कुल पहरेज न करें, लेकिन इनकी मात्रा और आप जो भी खा रहे हैं उसमें कहीं आप ज्यादा केलोरी तो नहीं ले रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें।  
 
2 बाजार की मिठाईयों से दूरी बेहतर है क्योंकि इसमें होने वाला शुगर की मात्रा का आपको अंदाजा नहीं होता। हां शुगर फ्री मिठाईयां लेकर आए हैं तो ठीक है, लेकिन इसमें भी कोताही रखें। 
 
3 घर पर बनी मिठाईयां बेहतर हो सकती हैं अगर आप इसमें आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल न करें और शुगर फ्री से तैयार की गई मिठाईयां और भी अच्छी रहेंगी।
 
4 पकवान और मिठाईयों के दौर में अपनी दवाईयों को बिल्कुल न भूलें। सही समय पर दवाएं लें और हेल्दी फैट व ओमेगा 3 वाली चीजें जैसे - अलसी, ग्रीन सलाद, बादाम, सालमन, टूना आदि आप ले सकते हैं। करेले का जूस का सेवन आपके शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है।
 
5 एक्सरसाइज करना जरूरी है इसे बिल्कुल न भूलें। नि‍यमित तौर पर एक्सासाइज करना केलोरी बर्न करने में भी मददगार होगा और शगर लेवल को भी नियंत्रित रखेगा इसलिए इसमें कोताही न करें।
 
ये भी पढ़ें
Winter Care tips : इन 6 लिक्विड डाइट से करें अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल, जरूर जानिए