जादुई असर करता है लौंग का तेल, जानें 5 फायदे
लौंग कई तरह से कारगर और फायदेमंद है। इसका प्रयोग मुखवास, खाना पकाते वक्त गरम मसाले के साथ और सेहत की समस्याओं के लिए किया जाता है। जिस प्रकार लौंग सेहत के लिए लाभकारी है, लौंग का तेल भी बेहद फायदेमंद है। लौंग के तेल का प्रयोग कर आप कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं। जानिए -
1 दर्द के लिए लौंग के तेल का प्रयोग सबसे कारगर उपचार है। कान एवं दांत के दर्द में इसका प्रयोग कई लोग करते हैं। कान में दर्द होने पर इसे तिल के तेल के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर एक से दो बूंद कान में डालें।
2 दांत व मसूढ़ों में दर्द होने पर लौंग के तेल को रूई के फोहे में लेकर दर्द वाली जगह पर लगाएं। इससे न केवल दर्द में राहत मिलेगी, बल्कि बैक्टीरिया भी खत्म होंगे और बदबू आने की समस्या भी नहीं होगी।
3 चेहरे पर मुहांसे एवं उनके दाग हो गए हों, तो उससे निजात पाने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा के अंदर तक पहुंचकर दाग-धब्बों को साफ करता है और त्वचा को बेदाग बनाता है।
4 किसी तरह का घाव होने या चोट लगने पर लौंग का तेल लगाने से संक्रमण नहीं फैलता और बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं। किसी जहरीले जीव के काटने पर भी यह तरीका अपनाना लाभकारी होता है।
5 सिर में दर्द होने पर नारियल तेल में लौंग का तेल मिलाकर, सिर में इस की मालिश करें। जल्द ही सिर दर्द गायब हो जाएगा। यह तनाव के लिए भी उतना ही असरदार साबित होगा।