• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. alcohol massage
Written By

एल्कोहल का सेवन न करें पर मसाज करें, पाएं 5 बेहतरीन फायदे

एल्कोहल का सेवन न करें पर मसाज करें, पाएं 5 बेहतरीन फायदे - alcohol massage
एल्कोहल मसाज के 5 बेहतरीन फायदे
 
 
एल्कोहल का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जरूर होता है, लेकिन इसकी मसाज करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर यकीन नहीं होता तो तुरंत जानिए एल्कोहल मसाज के वे 5 बेहतरीन फायदे, जो आप नहीं जानते - 
 
1 शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में एल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है। इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें। 
 
2 त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है। इसे रूई के फोहे में डूबोकर संबंधित स्थान पर लगाएं और सूखने तक यूंही रहने दीजिए। इसे धोने की जल्दी न करें।
 
3 हल्की फुल्की खरोंच या घाव पर एल्कोहल का प्रयोग कर उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करेगा और जल्दी ठीक करने में मदद करेगा।
 
4 सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि बालों में भी इसकी मसाज करने का फायदा मिल सकता है। बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है।
 
5 गर्माहट के लिए भी एल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है। इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे। 
ये भी पढ़ें
कायम है आज भी एड्स का खतरा.. . पढ़ें यह गंभीर जानकारी