रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 10 important tips for swimming
Written By

गर्मी की छुट्टियों में स्विमिंग सीख रहे हैं? तो ये रहे 10 काम के टिप्स

गर्मी की छुट्टियों में स्विमिंग सीख रहे हैं? तो ये रहे 10 काम के टिप्स - 10 important tips for swimming
अगर आपने इन गर्मी की छुट्टियों में स्विमिंग सीखने का प्लान किया है तो कुछ एहतियात भी आपको बरतने होंगे, साथ ही हम जो टिप्स आपको बता रहे हैं ये स्विमिंग सीखने के दौरान आपके बहुत काम आएंगे -
 
1 स्विमिंग सीखने व करने के दौरान आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है, जिसके लिए आप आंखों पर चश्मा पहन सकते हैं। स्विमिंग करने के दौरान पहनने के लिए अलग से चश्मे मिलते हैं जो आंखों में पानी को जाने से रोकते है।
 
2 अगर आपको ये चश्मे पहनने की आदत नहीं हो, तो पानी में उतरने के एक घंटे पहले से ही उन्हें पहने रखें जिससे आपकी आंखें चश्मे के साथ एडजस्ट हो जाएंगी।
 
3 तैरने के लिए अत्यंत अभ्यास, ध्यान और लगन की जरूरत होती है। जब तब कई महीनों का अभ्यास न हो गहरे पानी में बिना किसी की देख रेख में अकेले जाने से बचें।
 
 
4 स्विमिंग फिंस की मदद से आप आसानी से पानी में अपने पैर मार सकते हैं। ऐसा करने के दौरान आपके एंकल की फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है।
 
5 कानों में पानी जाने से बचाव के लिए सिलिकॉन के इयर प्लग्स पहनें।
 
6 जिन लोगों को तैरने में काफी अनुभव है, उन लोगों के साथ बात-चीत करते हुए, मोज मस्ती में तैराना सिखना काफी आसान हो जाता है।
 
 
7 स्विमिंग पूल के जिस तरह लाइफगार्ड मौजूद हो, शुरुआत में उधर तैरना ही बेहतर होता है।
 
8 स्विमिंग पूल में उतरने से पहले, शरीर की थोड़ी स्ट्रेचिंग करना फायदेमंद होता है।
 
9 तैरने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए।
 
10 जरूरत से जयादा तैरना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए कुछ समय निश्चित कर ले और उतनी ही देर स्विमिंग करें।