• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin Care Tips
Written By

खूबसूरत त्वचा चाहते हैं, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

खूबसूरत त्वचा चाहते हैं, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल - Skin Care Tips
त्वचा को खूबसूरत और बेदाग बनाएं रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन हमारी कुछ आदते इन सभी प्रयासों पर पानी फैर देती है। जी हां आपकी कुछ ऐसी आदते है, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं..
 
1 व्यायाम व शौक के लिए स्विमिंग करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन  स्विमिंग पूल के पानी में मिला क्लोरीन आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर नुकसान पहुंचाता है। 
 
2 अगर आपको दाहिने या बाएं तरफ करवट लेकर सोने की आदत हैं, तो इससे भी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल करवट लेकर सोने पर चेहरा तकिए से रगड़ खाता है, जिससे उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां आ सकती है। 
 
3 अगर आप ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं, तो ऐसा करना भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा गर्म पानी त्वचा को बहुत ज्यादा ड्राय बनाने के साथ ही उसमें मौजूद नैचरल नमी को भी खत्म कर देता है। 
 
4 ज्यादा नमक खाने से वह त्वचा में मौजूद नमी को सोख लेता है और त्वचा बेजान लगने लगती है। 
 
5 वहीं ज्यादा शकर का सेवन भी त्वचा के लिए हानिकारक है। ज्यादा शकर का सेवन त्वचा के कोलाजन स्तर को प्रभावित करती है। जिससे त्वचा ठीली पड़ कर लटकने लगती है।