शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Rahul Gandhi attacks BJP
Written By
Last Modified: भरूच , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (15:10 IST)

राहुल गांधी बोले, मतदान के दिन भाजपा को लगेगा करंट

Rahul Gandhi
भरूच। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भरूच में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के साथ ही भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि मतदान के दिन भाजपा को करंट लगेगा। 
 
रैली में राहुल ने कहा कि गुजरात का मॉडल उद्योगपतियों के लिए है गरीबों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि गरीबों से जमीन, बिजली, पानी लो और उद्योगपतियों को दो। यही मोदी जी का और विजय रुपाणी जी का गुजरात मॉडल है। इतना ही नहीं अस्पताल भी उद्योगपतियों के पास है। इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। पैसा नहीं तो इलाज नहीं। यही गुजरात मॉडल है।
 
राहुल ने कहा कि जेब में अगर पैसा नहीं है तो आपका कैंसर या दिल की बिमारी का इलाज नहीं होगा और पैसे खत्म होने के बाद आपको अस्पताल से निकालकर बाहर फेंक दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आज गुजरात का हर समाज तकलीफ और गुस्से में है। यहां पानी की बड़ी समस्या है। यही हाल बिजली और जमीन का भी है।
 
ये भी पढ़ें
राहुल का कटाक्ष, डॉ. जेटली यह खयाल अच्छा है...