शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel in trouble, five more video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (11:47 IST)

मुश्किल में हार्दिक पटेल, पांच और वीडियो वायरल

मुश्किल में हार्दिक पटेल, पांच और वीडियो वायरल - Hardik Patel in trouble, five more video viral
गुजरात में पहले चरण के मतदान से पहले हार्दिक पटेल की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब उनके पांच और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होना है।
 
गहमागहमी के बीच पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पांच अन्‍य कथित वीडियो वायरल हो गए हैं। इनमें उनके साथ दो अलग-अलग लड़कियां दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने पर हार्दिक के संगठन- पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और भारतीय जनता पार्टी में जुबानी जंग शुरू हो गई। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दो बार हार्दिक के इस तरह के वीडियो वायरल हुए थे। हार्दिक ने तब कहा था कि भाजपा जल्‍दी में वीडियोज जारी करने के लिए पागल हो गई है। उन्‍होंने कहा था कि वीडियो को मतदान से 7 दिन पहले वायरल किया जाना चाहिए था। हार्दिक ने यह भी कहा था कि भाजपा उनकी छवि खराब करने के लिए और वीडियो जारी करेगी।
 
टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, जो नए वीडियो सामने आए हैं, वह पहले के वीडियो का क्रमागत वर्शन लग रहे हैं। इनमें कथित तौर पर हार्दिक और दो अन्‍य युवकों को एक लड़की के साथ दिखाया गया है। एक क्लिक में दोनों युवक लाइट बंद करने के बाद चले जाते हैं। बाकी वीडियो में लाइट बंद होने के चलते कुछ नहीं दिखता।