रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat elections
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 26 नवंबर 2017 (22:58 IST)

गुजरात चुनाव : गांधीनगर के प्रधान पादरी को चुनाव आयोग का नोटिस

गुजरात चुनाव : गांधीनगर के प्रधान पादरी को चुनाव आयोग का नोटिस - Gujarat elections
अहमदाबाद। चुनाव आयोग ने गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्चबिशप) को नोटिस जारी किया है। आर्चबिशप ने ईसाई समुदाय को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’से बचाएं।
 
ईसाइयों को संबोधित पत्र जारी करते हुए आर्चडायोसीज ऑफ गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्चबिशप) थॉमस मैक्वान ने पिछले हफ्ते समुदाय के सदस्यों से अपील की थी कि वे देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’ से बचाएं, क्योंकि अल्पसंख्यकों में बढ़ती ‘असुरक्षा की भावना’के बीच इसका ‘लोकतांत्रिक तानाबाना’ दांव पर है ।
 
गुजरात के राजनीतिक हलकों में इस अपील को सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ वोट का परोक्ष आह्वान माना जा रहा है। गांधीनगर के कलक्टर और जिला चुनाव अधिकारी सतीश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चुनाव आयोग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेने के बाद नोटिस जारी किया है और पादरी से कहा है कि वे ऐसा पत्र जारी करने के पीछे की अपनी मंशा साफ करें।
 
पटेल ने आज कहा कि हमने प्रधान पादरी को एक नोटिस जारी किया है और मीडिया में काफी प्रचारित हुए पत्र के पीछे की उनकी मंशा साफ करने को कहा है। हमने उन्हें जवाब देने के लिए कुछ वक्त दिया है। हम अपने जवाब के आधार पर भविष्य के कदम पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पत्र का मकसद ऐसे समय में अल्पसंख्यक समुदाय को ‘भ्रमित’और गुमराह करना था जब राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। पटेल ने कहा कि हम समझते हैं कि पत्र ऐसे समय में वोटरों को गुमराह करने और अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करने के लिए था जब आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 6 की मौत, 200 घायल