• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. coin politics in Gujrat
Written By
Last Modified: सूरत , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (12:43 IST)

गुजरात में सिक्कों की राजनीति, दंग रह गए चुनाव अधिकारी

गुजरात में सिक्कों की राजनीति, दंग रह गए चुनाव अधिकारी - coin politics in Gujrat
सूरत। गुजरात विधानसभा चुनावों में उस समय स्थिति रोचक हो गई जब नामांकन जमा कराए शिवसेना के उम्मीदवार ने सुरक्षा निधि के रूप में निर्वाचन अधिकारियों के सामने दस के सिक्कों का ढेर लगा दिया। 
 
शिवसेना नेता नरेंद्र सोराठियां सूरत की नवसारी सीट से नामांकन जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने 10 रुपए के सिक्कों में दस हजार रुपए की जमानत राशि जमा कराई। इस तरह नोटबंदी का विरोध करते हुए उन्होंने अपना और पार्टी का विरोध दर्शाया। चुनाव अधिकारी ने इन सिक्कों को स्वीकार किया और इनकी गिनती भी कराई। 
ये भी पढ़ें
जाट आंदोलन : हरियाणा के 13 जिलों में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित