• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Bharat Solanki
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (13:55 IST)

भरत सोलंकी के 'इस्तीफे' से तिलमिलाई कांग्रेस, करेगी शिकायत

भरत सोलंकी के 'इस्तीफे' से तिलमिलाई कांग्रेस, करेगी शिकायत - Bharat Solanki
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के शोर के बीच गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के फर्जी इस्तीफे की खबर वायरल होने से कांग्रेस तिलमिला गई है। कांग्रेस इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही चुनाव आयोग को शिकायत करने का भी निर्णय लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची भी वायरल हुई थी। भरत सोलंकी के इस्तीफे की खबर वायरल होने के बाद तो विवाद और गहरा गया है। सोनिया गांधी को संबोधित इस खत में कथित तौर पर भरतसिंह सोलंकी के हस्ताक्षर हैं और यह पत्र हिन्दी में लिखा गया है। इसकी प्रति‍लिपि राहुल को भी भेजी गई है।
 
कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने ट्‍वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से इस तरह कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। साथ ही पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी में है। 
 
ये भी पढ़ें
बड़ा सवाल, कहीं केशु भाई जैसा हश्र न हो जाए हार्दिक का