• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. शासकीय अवसर
  4. ICMR Bharti 2022
Written By

ICMR Scientist C Recruitment 2022: आईसीएमआर में निकली 17 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

jobs offer
ICMR Scientist C Recruitment 2022 / ICMR Bharti 2022: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही में साइंटिस्ट सी के अलग-अलग पदों पर भर्ती को लेकर एक अधिसूचना जारी की है, इसके अनुसार 18 साइंटिस्ट-सी पदों पर भर्ती की जानी है और इसके लिए सैलरी 2,08,700 रुपए तक दी जाएगी। 
 
इस नौकरी को पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करके इस जॉब को हासिल कर सकते हैं। 
 
इस पोस्ट पर होने वाली नियुक्तियों के लिए साइंटिस्ट सी- 17 पद खाली पड़े हैं। जिसके लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ एंटोमोलॉजी में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ-साथ संबंधित स्पेशलिटी में सरकारी क्षेत्र / निजी संस्थान में आर एंड डी / शिक्षण / कार्य में 4 वर्षों का अनुभव होना अथवा पीएच.डी के साथ द्वितीय श्रेणी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री; प्रासंगिक स्पेशलिटी में सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र/ निजी संस्थान में 4 वर्ष का आर एंड डी / शिक्षण / कार्य अनुभव होना अतिआवश्यक है। 
 
साथ ही योग्य उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान रखा गया है। 
ICMR साइंटिस्ट सी भर्ती 2022 के तहत आवेदन शुल्क- अन्य सभी वर्ग की श्रेणियों के लिए- रु. 1500/- रखा गया है। एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस- छूट दी गई है। इन पदों पर नौकरी मिलने पर वेतन स्तर-11 रु. 67,700- रु. 2,08,700 (पूर्व-संशोधित ग्रेड वेतन- रु.6600/-) दिया जाएगा। 
 
ICMR साइंटिस्ट सी भर्ती 2022 के आवेदन पत्र के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार केवल  https://recruit.icmr.org.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ICMR Scientist C Recruitment 2022 Notification पर संबंधित जानकारी देखें। 

ये भी पढ़ें
2023 विधानसभा चुनाव से पहले नेता-पुत्रों का बढ़ी टेंशन, खतरे में पड़ सकता है राजनीतिक भविष्य