भारत-इंग्लैंड पहली क्रिकेट श्रृंखला कब खेली गई?
भारत सीके नायडु की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला देश बना जून 1932 में। भारतीय क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक घटना लार्ड्स मैदान पर हुई। यह तीन दिवसीय मैच था। भारतीय टीम इस समय बल्लेबाजी में उतनी अच्छी नहीं थी और यह मैच 158 रन से हार गई थी। स्वतंत्र देश के रूप में भारत ने पहली श्रृंखला डॉन ब्रैडमैन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेली थी और इसमें 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। लगभग दो दशक बाद भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में मद्रास में पाई थी। साल 1952 था। इसी साल भारत ने पहली टेस्ट श्रृंखला जीत भी दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। भारत ने अपना पहला वन-डे मैच 13 जुलाई 1974 को खेला था।