सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. what is black carbon and its impact
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (13:50 IST)

ब्लैक कार्बन से हो सकती है असमय मौत,जानिए नई जानकारी

ब्लैक कार्बन से हो सकती है असमय मौत,जानिए नई जानकारी - what is black carbon and its impact
प्रकृति के खिलाफ या उसके अनुचित कभी भी कोई भी गतिविधि करने की सजा किसी एक इंसान को नहीं मिलती है बल्कि सभी लोग को परेशानी होती है। हाल ही में एक शोध में सामने आया है कि ब्लैक कार्बन तेजी से बढ़ रहा है और मानव जाति पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। इस वजह से समय से पूर्व मृत्यु भी संभव है। आज भी कई लोगों की जान वायु प्रदूषण से हो रही है लेकिन अध्ययन के बाद आकलन और अधिक दुरुस्त हो गए है।

अध्ययन के मुताबिक सिंधु –गंगा नदी के मैदानी क्षेत्र में ब्लैक कार्बन पाया जाता है। जिसका असर मानव जीवन पर होता है। लेकिन भारत में कभी इसे लेकर कोई मूल्‍यांकन नहीं किया गया।

मानव जाति की गतिविधियों के कारण ब्लैक कार्बन अधिक बढ़ रहा है। हिमालय श्रृंखला में हिमनद और बर्फ तेजी से पिघल रहा है। इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है और मानसून चक्र भी प्रभाव हो रहा है।

ब्लैक कार्बन के बढ़ने का कारण है जीवाश्‍म और अन्य जैव ईंधनों की वजह से उत्सर्जित बारीक कण होते हैं जिससे वायुमंडल का तापमान बढ़ता है।

ब्लैक कार्बन को लेकर कई प्रकार के शोध किए गए है अभी भी जारी है। ब्लैक कार्बन की वजह से जलवायु परिवर्तन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है। विश्व बैंक दक्षिण एशिया क्षेत्र के सदस्य हार्टविग शाफर के अनुसार,यह मानवीय गतिविधियों से पैदा होता है। साथ ही यह हवा में मौजूद  कणों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।
 
ये भी पढ़ें
जीने की चाह खत्म हो गई है तो 10 ऐसे काम करें, फिर जाग उठेगी उमंग