• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
Written By ND

ब्लैक पर्ल कौन हैं?

ब्लैक पर्ल कौन हैं? -
ब्लैक पर्ल यानी काला मोती। चूँकि काला मोती यदा-कदा ही देखने में आता है इसलिए अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ब्लैक पर्ल कहकर पुकारा गया। ब्लैक पर्ल यह उपनाम अनेक लोगों को मिला पर महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ब्लैक पर्ल के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चित हुए।

अमेरिकन एथलीट विल्मा रूडोल्फ, अमेरिकन गायिका और डांसर जोसेफिन बेकर, अमेरिकन पहलवान रेनो अनोआ के साथ कुछ दूसरे व्यक्ति भी हुए जिन्हें इस उपनाम से पुकारा जाता था।