मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. xiaomi launches mi tv 4a series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 मार्च 2018 (15:49 IST)

लांच हुआ शाओमी का सस्ता टीवी, ये हैं फीचर्स

लांच हुआ शाओमी का सस्ता टीवी, ये हैं फीचर्स - xiaomi launches mi tv 4a series
भारत में मोबाइल बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी चीनी कंपनी शाओमी ने अब सस्ता टीवी लांच किया है। कंपनी ने 43 इंच और 32-इंच वाला Mi TV 4A लॉन्च किया है। इन दोनों ही मॉडल्स को भारतीय बाजार को देखते हुए लांच किया गया है। कंपनी के ऑफर के तहत 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।
 
कैशबैक ऑफर : शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर यदि आप इन दोनों टीवी के कीमत देखेंगे तो 43 इंच इंच वाले टीवी की कीमत 24,999 रुपए और 32 इंच वाले टीवी की कीमत 14,999 रुपए दिखाएगा। लांच ऑफर के तहत आपको जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस के साथ 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। दोनों टीवी में पांच लाख घंटे का कंटेंट दिया गया है।
 
टीवी के फीचर्स  : 32 इंच वाले Mi TV 4A में 1366x768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्प्ले है। इसका व्यूइंग एंगल भी 178 डिग्री है। टीवी में 4 GB की इंटरनल स्टोरेज और 1 GB रैम दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई 802.11, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट दिया गया है। टीवी में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। 

शाओमी के 43 इंच वाले Mi TV 4A में 1920x1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले है। इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। टीवी में एमलॉजिक टी 962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है. 8 GB स्टोरेज वाले इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/ पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में ऑडियो को ऑप्टिमाइज किया गया है, 11 बटन के साथ आने वाले एमआई रिमोट का यूज टीवी के साथ सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल करने में भी किया जा सकेगा।