1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Panasonic launches Lumix S5II series cameras with 24MP full frame sensor in India, price starts at Rs 1,94,990
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (17:34 IST)

Panasonic ने लॉन्च किए Lumix S5II series के धमाकेदार कैमरे, जानिए कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रानिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक (Panasonic) लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना नया अत्याधुनिक कैमरा लूमिक्स एस 5 टू और लूमिक्स एस 5 टू एक्स लॉन्च करने का ऐलान किया।
 
कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने आज यहां इन कैमरों को लॉन्च करते हुए कहा कि पेशेवर फोटोग्राफी और विडियोग्राफी में आ रही तेजी के मद्देनजर उनकी कंपनी ने ये 2 नए कैमरे उतारे हैं जो लूमिक्स एस सीरीज का विस्तार है।
 
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में हो रहे तेजी बदलाव के बावजूद उनकी कंपनी की कोशिश है कि उपभोक्ताओं के लिए इन कैमरों का रखरखाव किफायती हो। इसी को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन किया गया है।

लूमिक्स एस 5 टू की कीमत 194990 रुपए है और यह अगले कुछ दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ पूरा किट लेने पर इसकी कीमत 224990 रुपए हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लूमिक्स एस 5 टू एक्स अगले कुछ महीने में बाजार में आएगा और उस समय उसकी कीमत आदि की जानकारी मिल सकेगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम