Lenovo Tab Extreme : 12300mAh बैटरी, 12GB रैम, Dimensity 9000 चिप के साथ लॉन्च हुआ अब तक का सबसे बड़ा टैबलेट, जानिए कीमत
Lenovo Tab Extreme टैबलेट लॉन्च कर दिया गया है। Lenovo Tab Extreme कंपनी की ओर से लेटेस्ट टैबलेट है जिसे CES 2023 में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो यह 1,199 डॉलर (लगभग 99 हजार रुपए) में मिलेगा। हालांकि भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में को कोई जानकारी नहीं दी गई है। फीचर्स की बात करें तो टैबलेट में 14.5 इंच OLED डिस्प्ले है।
डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। यह Dolby Vision और HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। इसमें 12300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसमें रीवर्स चार्जिंग फीचर भी है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा टैबलेट है। टैबलेट स्टोन ग्रे के सिंगल कलर में आता है।
डिवाइस के साथ कंपनी ने Precision Pen 3 का सपोर्ट भी दिया है। लेकिन यह पेन अलग से एक्सेसरी के तौर पर खरीदा जा सकता है।
साथ में कीबोर्ड और फोलियो को भी अलग से एक्सेसरी के रूप में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, USB-C 3.2 Gen 1 का सपोर्ट।
डिस्प्ले आउट, रीवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं। ऑडियो के लिए इस डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ JBL स्पीकर्स हैं। यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। इसके डाइमेंशन 327.8 x 210.8 x 5.85mm और वजन 740 ग्राम है।
कैसा है कैमरा : लेनोवो के इस टैबलेट में Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसे 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 12,300mAh की है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकती है।
चार्जिंग के लिए यह 68W चार्जर को सपोर्ट करता है। डिवाइस में रियर में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस मेन कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का सपोर्टिव कैमरा भी है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है जिसमें RGB सेंसर भी दिया गया है।