• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. micromax canvas infinity
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (17:19 IST)

10 हजार से कम कीमत का माइक्रोमैक्स का नया फोन, ये हैं फीचर्स

10 हजार से कम कीमत का माइक्रोमैक्स का नया फोन, ये हैं फीचर्स - micromax canvas infinity
माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना स्मार्ट फोन इवोक ड्‍यूल लांच किया था। अब कंपनी ने कैनवास सीरीज में नया फोन इनफिनिटी लांच कर दिया है। अब कंपनियों में कैमरे को लेकर जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसलिए कंपनी ने फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे वाला फोन है। कंपनी ने यह फोन ऑनलाइन करवाया है, लेकिन जल्द ही इसे स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा देगी। कंपनी इस फोन के लिए 24 घंटे कस्टमर सर्विस रहेगी। 
 
अगर फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 5.7 इंच एचडी आईपीएस  (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है।
 
माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी मेटल मॉडी का बना है जिसके रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। सेंसर के नीचे एक सिंगल कैमरा सेटअप है। रियर पर ऊपर व नीचे एंटीना बैंड और स्पीकर ग्रिल भी है। आगे की तरफ़ कैपेसिटिव नेविगेशन बटन हैं और निचले किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।
   
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।  रियर पर अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा फोन में सेल्फी शॉट फ़ीचर भी है। फ्रंट कैमरा रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड से लैस है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में 2900 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, लाइट, एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटिक सेंसर भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
'बिग बेन की घंटी' 4 साल के लिए हुई शांत