गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. second day of G20 summit
Written By
Last Updated : रविवार, 10 सितम्बर 2023 (13:10 IST)

G20 summit updates : पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, क्या नवंबर में होगा G20 का वर्चुअल सेशन?

G20 summit updates :  पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, क्या नवंबर में होगा G20 का वर्चुअल सेशन? - second day of G20 summit
G20 summit updates : G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों के राष्‍ट्राध्यक्ष भाग ले रहे हैं। सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...

01:04 PM, 10th Sep
पीएम मोदी ने कहा, जैसा आप सब जानते हैं कि भारत के पास नवंबर तक G20 presidency की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीनें बाकी हैं। इन 2 दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं उनको भी एक बार देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जाए।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का Virtual Session रखें। उस Session में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। भारत ने ब्राजील को G20 की अध्‍यक्षता सौंपी।
 

11:56 AM, 10th Sep
भारत मंडपम् में समिट के आखिरी पीएम मोदी का संबोधन होगा। समिट के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति मेक्रो की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। 

11:54 AM, 10th Sep
हरित जलवायु कोष के लिए 2 अरब अमेरिकी डॉलर देना ब्रिटेन
ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि वह जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के मकसद से अपनी सबसे बड़ी एकल वित्तपोषण प्रतिबद्धता के तहत हरित जलवायु कोष के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा।
 
भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है।

10:49 AM, 10th Sep
G20 सम्मेलन में दूसरे दिन की बैठक जारी, तीसरे सत्र में वन फ्यूचर पर चर्चा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन दिल्ली से विएतनाम रवाना। 

09:42 AM, 10th Sep
सभी G20 नेताओं ने एक साथ दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।

08:57 AM, 10th Sep
इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, बांग्लादेश, चीन, तुर्किए, रूस, फ्रांस, इंडोनेशिया के नेता राजघाट पहुंचे। सिंगापुर, मॉरिशस, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के नेता भी पहुंचे। राजघाट पहुंचे G20 नेताओं का पीएम मोदी ने खादी का 'अंगरखा' पहनाकर किया स्वागत।

08:05 AM, 10th Sep
G20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर स्वामीनारायण के दर्शन किए। वे करीब 1 घंटे तक मंदिर में रहे।
 
ऋषि सुनक के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिए गए थे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।

08:04 AM, 10th Sep
सुबह सवा 10 बजे भारत मंडपम् पहुंचे दुनिया भर से आए दिग्गज। सम्मेलन के दूसरे दिन सुबह 10.30 से शुरू होगा सत्र। वन फ्यूचर पर होगी चर्चा। इससे पहले सभी नेता राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। फ्रांस के राष्‍ट्रपति के साथ लंच करेंगे पीएम मोदी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी करेंगे मुलाकात। 
ये भी पढ़ें
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अयोध्या में हुई संतों की बड़ी बैठक