शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Education Loan

दद्दू का दरबार : एज्युकेशन लोन...

Education Loan
प्रश्न : दद्दूजी, जरा एक बात तो बताइए किसी समय गरीबी हटाओ जैसा नायाब नारा देकर कांग्रेस ने देश की जनता को खूब लुभाया और राज किया। अब उसे जनता से कौन-सा वादा करना चाहिए जो भाजपा को सत्ता की गद्दी से उतार कर उसे बिठा दें।
 
उत्तर : अरे, यह तो बड़ा ही सरल है। कांग्रेंस जनता से बस एक ही वादा करे कि सत्ता वापसी के बाद वे निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले नर्सरी के हर बच्चे को ब्याज मुक्त एज्युकेशन लोन दिलाएगी ताकि वे स्कूल की भारी भरकम फीस भर सकें। बस हो जाएगा तख्ता पलट।