शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. dal lake of kashmir

दद्दू का दरबार: डल झील पर क्रिकेट

Dal Lake
प्रश्न- दद्दूजी, श्रीनगर के बच्चों को डल झील के जमने का इंतजार है ताकि वे वहां क्रिकेट खेल सकें। क्या कभी यह संभव होगा कि जमी हुई डल झील पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो जाएं?
 
उत्तर- शायद नहीं, क्योंकि घास के मैदान के स्थान पर बर्फ के मैदान पर गिरना यानी चोटिल हो सी‍रीज से बाहर होने का खतरा रहेगा। हां, यह बात जरूर है कि डल झील पर क्रिकेट खेलकर निकले खिलाड़ी देश के लिए बेहतरीन फील्डर साबित होंगे, जो डाइव लगाने से हिचकेंगे नहीं।
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया के फैंस के लिए बुरी खबर, फिर आगे बढ़ी 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट