सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddoo ka Darbar

फिर से नोटबंदी?

फिर से नोटबंदी? - Daddoo ka Darbar
प्रश्न : दद्दू जी, मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं। वह जब तब मेरी जेब में सेंध लगाकर पैसे पार करती रहती है। क्या करूं?
 
उत्तर: आपको बस इतना करना है कि अपनी ज्यादातर नगदी दो हजार के नोटों में ही रखें। नोटबंदी से चोट खाई सभी गृहणियों के बीच इस अफवाह का डर बैठा हुआ है कि मोदी जी कभी भी दो हजार के नोट बंद कर सकते हैं। बड़े नोट में पकड़ाने का भी डर होता है। वह सौ बार सोचेगी।
ये भी पढ़ें
मोहल्ला अस्सी : फिल्म समीक्षा