शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddoo ka Darbar

दद्दू का दरबार : टीआरपी में सेंध

दद्दू का दरबार : टीआरपी में सेंध - Daddoo ka Darbar
प्रश्न : दद्दू जी, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले में अहम फैसला देते हुए कहा कि बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे सदन में बहुमत साबित करना होगा। कर्नाटक के राज्यपाल ने हाल ही के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा के येदियुरप्पा के सरकार बनाने के आवेदन को स्वीकार कर उन्हें सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था। आप क्या कहेंगे इस बारे में? 
 
उत्तर : देखिए राजनीतिक उठापटक तो चलती ही रहेंगी पर सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से टीवी न्यूज चैनल्स के आगामी 15 दिनों तक इस मामले को उछाल कर टी आर पी बटोरने के इरादों में सेंध लगा दी, साथ ही राजनीतिक मामलों के विश्लेषकों तथा पार्टी प्रवक्ताओं के धंदे-पानी पर भी चोट कर दी, जो लगातार टीवी बहसों में छाए रहने के मंसूबे पाले बैठे थे।  
 
ये भी पढ़ें
डेडपूल 2 : मूवी रिव्यू