हम राखी, दीवाली, ईद या क्रिसमस के तोहफों को परंपरा का लिबास पहना सकते हैं, लेकिन फ्रेंडशिप डे का तोहफा तो उतना ही व्यक्तिगत और खास होना चाहिए, जितना की आपकी दोस्ती। हो सकता है कि दुनिया भर के सारे तोहफों के आगे आपके दोस्त को उस फिल्म का फटा हुआ टिकट ज्यादा पसंद आए, जो आप दोनों ने साथ में पहली बार क्लास से बंक मारकर देखी थी।
और भी पढ़ें : |