शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Sabudana ke Pakoda Recipe
Written By

आपने कभी नहीं ट्राय किए होंगे साबूदाने के चटपटे पकौड़े, एक बार जरूर आजमाएं

आपने कभी नहीं ट्राय किए होंगे साबूदाने के चटपटे पकौड़े, एक बार जरूर आजमाएं - Sabudana ke Pakoda Recipe
सामग्री : 
 
साबूदाना 1 कटोरी, बेसन 1 कटोरी (यदि फलाहारी बनाना चाहें तो बेसन की जगह सिंघाड़े का आटा लें), बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, सौंफ 1 चम्मच, नमक व लाल मिर्च स्वादानुसार (फलाहारी में सेंधा नमक डालें, सौंफ न डालें)। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले साबूदानों को पानी में भिगोकर 4-5 घंटे के लिए रखें। 
 
अब इसमें सिंघाड़े का आटा, नमक, मिर्च, सौंफ, बारीक कटा हरा धनिया-मिर्च डालें व पानी डाल पकौड़े का घोल बना लें। 
 
कड़ाही में तेल गरम कर पकौड़े डालें व सुनहरे होने तक तलें। गरमा गरम साबूदाने के चटपटे पकौड़े हरी चटनी या दही के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़ें
गर्मियों में खूब खाएं आम, सेहत को होंगे ये अनमोल फायदे