शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Raw Banana Pakora Recipe
Written By

बस 10 आसान टिप्स और कच्चे केले की कुरकुरी पकौड़ी तैयार, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने को जी ललचाए

सामग्री :
 
200 ग्राम सिंघाड़े का आटा, 4-5 कच्चे केले, 2 हरी मिर्च, सेंधा नमक (व्रत में खाने वाला), अदरक का टुकड़ा, घी अथवा मूंगफली का तेल (पर्याप्त मात्रा में तलने के लिए)। 
 
विधि :
 
* सबसे पहले केले के दो टुकड़े करके छिलके सहित उबाल लीजिए। 
 
* ध्यान रखें कि केले ज्यादा गलने न पाएं। 
 
* ठंडे होने पर इनके छिलके उतार कर गोल-गोल टुकड़े काट कर रख लें। टुकड़े ज्यादा मोटे न रखें। 
 
* अब सिंघाड़े आटे का घोल तैयार करें। 
 
* इसमें अपने स्वादानुसार हरी मिर्च, अदरक काट कर डालें तथा अंदाज से नमक मिला दें। 
 
* घोल को गाढ़ा ही रहने दें। 
 
* मोयन के लिए थोड़ा-सा घी अथवा तेल घोल में डाल दें। 
 
* एक कड़ाही में मूंगफली का तेल गरम कर लें और केले के टुकड़ों को घोल में लपेट कर तेल में छोड़ते जाएं। 
 
* दोनों तरफ से कुरकुरे होने तक सेंक लें। 
 
* अब इन पकौड़ों को हरी चटनी या दही के साथ पेश करें।