1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Paneer Ke Pakode
Written By

आपने कहीं नहीं खाए होंगे इतने लाजवाब पनीर के फलाहारी पकौड़े, पढ़ें 6 आसान टिप्स

सामग्री : 
 
सौ ग्राम पनीर, एक कप सिंघाड़े का आटा, पिसी काली मिर्च आधा टी स्पून, जीरा पावडर आधा टी स्पून, नमक स्वादानुसार, हरी मिर्च दो (बारीक कटी), बारीक कटा हरा धनिया, तेल तलने के लिए।


 
विधि : 
 
* पनीर को चौकोर या लंबेे टुकड़ों काट लें। 
 
* सिंघाड़े के आटे में अन्य सारी सामग्री मिलाएं व जरूरत के अनुसार पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें। 
 
* एक कड़ाही में तेल गरम करें। 
 
* अब पनीर के टुकड़ों को सिंघाड़े के घोल में एक-एक करके डुबाकर कड़ाही में डालकर सुनहरे होने तक तलें। 
 
* इन्हें निकालकर पेपर पर रखें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। 
 
* इन्हें गरमागरम ही हरी चटनी के साथ सर्व करें।