शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Fast Food- Aloo Tikki Recipe
Written By

Today’s fast recipe : व्रत का खान-पान : चटपटी फलाहारी टिकिया, स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे

Today’s fast recipe : व्रत का खान-पान : चटपटी फलाहारी टिकिया, स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे - Fast Food- Aloo Tikki Recipe
सामग्री : 
 
2 कटोरी साबूदाने (गले हुए), 4-5 आलू (उबले हुए), हरा धनिया, 2 हरी मिर्च, आधा चम्मच लाल मिर्च, थोड़ी-सी सौंफ, सेंधा नमक अपने स्वाद के अनुसार, 1 चम्मच जीरा, हरी चटनी, तेल (तलने के लिए)।
 
विधि :
 
सर्वप्रथम भीगे हुए साबूदाने को मिक्सर में थोड़े-से पिस लें और आलू को छीलकर हाथ से मसल लें। फिर आलू में पिसे हुए साबूदाने मिलाकर नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर, सौंफ, नमक, जीरा, हरा धनिया आदि सभी सामग्री मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। 
 
अब तैयार मिश्रण के एक जैसे आकार के गोले बनाकर रख लें। फिर हाथ पर थोड़ा-सा पानी लगाकर उसकी सहायता से गोल-गोल टिक्की बनाकर तेल में तल लें। तैयार चटपटी फलाहारी आलू-साबूदाना टिकिया को हरी चटनी अथवा दही के साथ पेश करें।

ये भी पढ़ें
गणगौर के दिन दुल्हन की तरह सजती हैं महिलाएं, जानिए 16 श्रृंगार और उनका महत्व