रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. summer makeup tips
Written By WD Feature Desk

गर्मियों के मौसम में जल्दी ख़राब हो जाता है मेकअप, फॉलो करें ये टिप्स

इन नुस्खों की मदद से गर्मी में भी लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप

makeup tips for summer
makeup tips for summer

Summer Makeup Tips: गर्मी के मौसम में धूप और पसीने के कारण मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना बहुत मुश्किल काम होता है। गर्मियों में धूप में बाहर निकलते ही पसीने की वजह से मेकअप मेल्ट होना शुरू हो जाता है। इसकी वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है और चेहरे पर पैच नजर आने लगते हैं। अगर आप भी इसी परेशानी की वजह से गर्मियों में मेकअप करने से हिचकिचाती हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे गर्मियों में भी आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।

स्किन को मॉइश्चराइज करना है जरूरी:
सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। कई लोग गर्मी में मॉइश्चराइजर लगाए बिना ही मेकअप अप्लाई कर लेते हैं। इससे जल्दी पसीना आने के कारण मेकअप मेल्ट होने लगता है। इससे बचने के लिए गर्मियों में लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

प्राइमर अप्लाई करें
अगर आप चाहती हैं कि गर्मी में आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो इसके लिए एक अच्छा प्राइमर लगाना बहुत जरूरी है। यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस करता है, जिससे मेकअप जल्दी खराब नहीं होता।

गर्मी में ऑयल फ्री फाउंडेशन चुनें
गर्मी में मौसम में फाउंडेशन ख़राब होने का सबसे ज्यादा डर होता है। ऐसे में, आपको लाइट वेट वाला ऑयल फ्री फाउंडेशन यूज करना चाहिए। साथ ही, गर्मियों में फाउंडेशन की ज्यादा हैवी लेयर न लगाएं।

वाटरप्रूफ आई मेकअप
गर्मी के मौसम में आपको वाटरप्रूफ आई मेकअप का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो लंबे समय तक टिका रहे।

फेस पाउडर लगाएं
गर्मियों में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इसे फेस पाउडर से सेट करना जरूरी होता है। इससे पसीने से मेकअप जल्दी मेल्ट नहीं होगा और लंबे समय तक ग्लो बरकरार रहेगा।

मैट लिपस्टिक लगाएं
लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है। गर्मियों में आपको लिक्विड लिपस्टिक के बजाय मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। मैट लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है और गर्मियों में लुक भी फ्रेश दिखता है।
ये भी पढ़ें
Miscarriage Problems: महिलाओं में बढ़ते मिसकैरेज की क्या है वजह और कैसे हो सकती है इसकी रोकथाम