मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Stylish Look Tips in Hindi
Written By

स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन फैशन टिप्स को करें फॉलो - Stylish Look Tips in Hindi
शादी के फंक्शन में अक्सर लोग अपने ड्रेस को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। एक परफेक्ट लुक पाने के लिए कलर और लेटेस्ट डिजाइन का पता होना भी जरूरी है। खासकर महिलाएं अपने लुक को लेकर ज्यादा फिक्रमंद रहती है। आइए जानते है आप कैसे अपने लुक को कैसे स्टाइलिश बना सकती हैं।
 
शादी के मौके पर हर कोई बिलकुल परफेक्ट लुक पाना चाहते है। अगर आप पार्टी में गाउन पहनने के बारे में सोच रही है तो ये बिलकुल परफेक्ट ऑपशन है। ग्लिटरी या सेक्विन वर्क वाला गाउन इसके लिए बेस्ट रहेगा
 
अब बात आती है कलर की आप रेड, वाइन कलर, गोल्डन, ग्रीन कलर को पहन सकती है।  क्रिस-क्रॉस फ्रंट, बैकलेस, स्लिट कट जैसे डिजायन वाले गाउन आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे। गाउन के साथ आप अपना मेकअप लाइट रख सकती है। हेयरस्टाइल में आप लो पोनी टेल और खुले बाल रखकर पार्टी को चार चांद लगा सकती हैं
 
जैकेट और साड़ी को अधिकतर महिलाएं पसंद कर रही है, ये ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश भी नजर आते है। अगर आप अपने दोस्त के रिसेप्शन में जाने का प्लान कर रही है, तो सेक्विन वर्क जैकेट और प्लेन साड़ी का यह कॉम्बो बहुत ही अच्छा लगेगा।