शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. Get Attractive Look by shimmer Eyes Makeup
Written By

'शिमर आईज' मेकअप से दें अपनी आंखों को ड्रामेटिक लुक

'शिमर आईज' मेकअप से दें अपनी आंखों को ड्रामेटिक लुक - Get Attractive Look by shimmer Eyes Makeup
आंखों का मेकअप तो आप करती ही होंगी, तो ये जान लीजिए कि इस सीजन आंखों पर शिमरी मेकअप ट्रेंड कर रहा है। शिमरी मेकअप से आंखों को तरह-तरह से ड्रामेटिक लुक दिया जा रहा है। आइए, आपको बताए कि कैसे आप आंखों को ड्रामेटिक लुक देकर शादी-पार्टी में बोल्ड दिख सकती हैं - 
 
1 शिमरी आईज फैशन में हैं और ये लुक आपकी आंखों को बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाता है।
 
2 जब आप शिमर आईज मेकअप करें तो बोल्ड लुक के लिए शिमरी आईशैडो और शिमरी आईलाइनर भी लगाएं।
 
3 आप कलरफुल आईलाइनर्स का इस्तेमाल करके अपनी पसंद अनुसार लुक क्रिएट कर सकती हैं।
 
4 इन दिनों बाजार में मल्टीपर्पज मेकअप मिल रहे हैं, जिन्हें आप लिप कलर, आई कलर और ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
 
5 आप शिमर आईज मेकअप के लिए गोल्डन ग्लिटर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं और साधारण लुक को बोल्ड में बदल सकती हैं।
 
6 इन दिनों इलेक्ट्रिक ब्लू, पिंक और गोल्डन आईशैडो और लाइनर्स को आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। आप भी इन्हें ट्रय कर सकती हैं।