मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Sonu sood on farmers Protest
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (07:45 IST)

Farmers Protest : किसानों की दुर्दशा देख सोनू सूद दुखी, सरकार को दी सलाह

Farmers Protest : किसानों की दुर्दशा देख सोनू सूद दुखी, सरकार को दी सलाह - Sonu sood on farmers Protest
मुंबई। लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के साथ समय बिताया है और उन्हें प्यार से मनाया जा सकता है।
 
हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी और उनपर बड़े कॉर्पोरेट का नियंत्रण हो जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के प्रयासों के लिए सोनू सूद की खूब सराहना की गई थी।
 
अभिनेता ने कहा कि वह इस बहस में नहीं पड़ना चाहते कि कौन सही है या कौन गलत, बल्कि वह केवल यह चाहते हैं कि किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान हो।
 
सूद ने कहा, 'यह बहुत दुखद है। मुझे पता है कि हर समस्या का समाधान है। मैं पंजाब में पैदा हुआ और बड़ा हुआ, मैंने किसानों के साथ समय बिताया है और मेरा मानना ​​है कि अगर हम उन्हें समय दें तो पंजाबी समुदाय को प्यार से मनाया जा सकता है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
19 दिसंबर : अमित शाह के बंगाल दौरे समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर