• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. अखिलेश ने भाजपा पर किया तंज, कहा- घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जनवरी 2021 (17:22 IST)

किसान आंदोलन को लेकर शायराना अंदाज में अखिलेश ने भाजपा पर किया तंज

Akhilesh Yadav
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ शायराना अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि 'इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें।'
यादव ने सोमवार को ट्वीट किया कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है। घोर निंदनीय! आगे कहा कि अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- 'दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें। '
 
यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के लिए समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था जिसे भाजपा सरकार बना न सकी। अब सपा की सरकार आएगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी। उत्तरप्रदेश की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सोने के सिक्कों की तलाश में नदी की खुदाई में जुटा पूरा गांव, लेकिन...