विश्व पृथ्वी दिवस : गमले के टमाटर देखकर चौंका बचपन
आज विश्व पृथ्वी दिवस है आइए पहल करें अपने घर से इस धरा को सजाने और संवारने की....जैसे अगर घर में ही टेरेस गार्डन है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की बचपन प्रकृति के समीप रहना सीखता है, उसे जानता और पहचानता है। कार्बन की बचत की शुरुआत बच्चों से होनी चाहिए। इस चित्र में है अविका जैन। पहली बार इस नन्ही बच्ची ने पौधे पर टमाटर देखे और इसके चेहरे के भाव आश्चर्य मिश्रित खुशी में बदल गए, जिसे वेबदुनिया के लिए मोबाइल में कैद किया महेंद्र सांघी ने...