• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. विल यू मैरी मी की कहानी
Written By समय ताम्रकर

विल यू मैरी मी की कहानी

विल यू मैरी मी
निर्माता - कृष्ण चौधरी, विपिन जैन
निर्देशक - आदित्य दत्त
संगीत - शरीब साबरी, तोषी साबरी
कलाकार - श्रेयस तलपदे, मुग्धा गोडसे, राजीव खंडेलवाल, मुजाम्मिल इब्राहीम, परेश रावल

PR


विल यू मैरी मी तीन दोस्तों अराव (श्रेयस तलपदे), राजवीर (राजीव खंडेलवाल) और निखिल (मुजाम्मिल इब्राहीम) की युथफुल और ताजगी से भरी कहानी है। तीनों दोस्तों में एक बात कॉमन है कि उन्हें अपने बेचलरहुड से प्यार है। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि तीनों में शर्त लग जाती है कि जो भी उनमें से शादी करेगा उसे उस रकम से हाथ धोना पड़ेगा जो तीनों और उनके अन्य दोस्त मिलकर इकट्ठा करते हैं।

PR


कुछ वर्षों तक सब सही चलता है। अचानक एक दिन निखिल फैसला करता है कि वह अंजली से शादी करेगा। उसके इस फैसले से अराव और राजवीर दंग रह जाते हैं। फिर चेहरे पर मुस्कान लाकर वे निखिल की शादी में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाते हैं। यहां पर राजवीर और अराव दुल्हन की खास सहेली स्नेहा (मुग्धा गोडसे) पर एक साथ मर मिटते हैं।

PR


इस लव ट्रायएंगल में बात तब और बिगड़ जाती है जब निखिल का एक पॉवरफुल बिज़नेस टॉयकून (परेश रावल) अपहरण कर लेता है। निखिल-अंजलि की शादी में तमात तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। क्या निखिल अपनी शादी में पहुंच पाएगा? राजवीर और अराव में से स्नेहा किसे चुनेगी? किसकी किससे शादी होगी? ऐसी तमाम बातों के जवाब मिलेंगे ‘विल यू मैरी मी’ में।

निर्देशक के बारे में
आशिक बनाया आपने (2005) को औसत सफलता मिली थी, लेकिन ऐसा लगा कि बॉलीवुड को एक युवा और प्रतिभाशाली निर्देशक आदित्य दत्त के रूप में मिल गया है। दिल दिया है (2006) और गुड लक (2008) जैसी फिल्में बनाकर आदित्य ने उनसे उम्मीद बांध कर बैठे लोगों को निराश किया। ‘चाय गरम’ नामक उनकी फिल्म अज्ञात कारणों से अटकी हुई है। उसे छोड़ आदित्य ने फटाफट ‘विल यू मैरी मी’ बना डाली है जो मार्च में रिलीज होने वाली है।