गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
Candidate Name संदीप दीक्षित
State Delhi
Party Congress
Constituency NEW DELHI
Candidate Current Position Congress leader

Sandeep Dixits Biography : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit)  को नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। उनके खिलाफ आप से अरविंद केजरीवाल हैं तो भाजपा से प्रवेश वर्मा हैं। संदीप दीक्षित दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit)  के बेटे हैं। संदीप दीक्षित के लिए नई दिल्ली सीट विरासत का सवाल है।

नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित जीतीं तो कांग्रेस की सरकार बनी। 1998, 2003, 2008 में शीला दीक्षित ने इस सीट से जीत हासिल की।  2013 में शीला दीक्षित इसी सीट पर अरविंद केजरीवाल से हार गईं। संदीप दीक्षित के आ जाने पर कांग्रेस भी दौड़ में शामिल हो गई है, अन्यथा वह रेस से बाहर थी। 
 
राजनीतिक करियर : राजनीति में आने से पहले, संदीप दीक्षित ने एक सामाजिक विकास समूह संकेत सूचना और अनुसंधान एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड का नेतृत्व किया था। उन्होंने सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संकाय सदस्य के रूप में भी काम किया है। संदीप दीक्षित की छवि साफ-सुथरी और पढ़े-लिखे राजनीतिज्ञ की रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता साल 2004 से लेकर 2014 तक लगातार दो बार लोकसभा सांसद रहे।  
 
जन्म और शिक्षा : संदीप दीक्षित का जन्म 15 अगस्त 1964 को हुआ था। उनके पिता विनोद दीक्षित उत्तरप्रदेश कैडर के एक IAS अधिकारी थे। संदीप दीक्षित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत में असिस्टेंट फैकल्टी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जिंदल स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में मानव विकास और सार्वजनिक नीति सब्जेक्ट की टीचिंग भी की है।

संदीप दीक्षित डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से मास्टर्स करने के साथ ही ग्रामीण डेवलपमेंट की पढ़ाई की है। इसके अलावा गुजरात के आनंद से ग्रामीण प्रबंधन संस्थान से भी पढ़ाई के बाद समाजसेवा से जुड़ गए थे। संदीप ने 15 साल से अधिक समय तक राजस्थान, गुजरात, पंजाब, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास और मानव विकास के मुद्दों पर काम किया।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Delhi 70 FEB, 05, 2025