• Webdunia Deals
Candidate Name माधवी लता
State Telangana
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Hyderabad
Candidate Current Position BJP leader

madhvi latha profile in hindi : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद सीट से भाजपा ने माधवी लता (madhvi latha) चुनावी मैदान में उतारा है। माधवी लता सोशल मीडिया  हिंदुत्व को लेकर मुखर रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। पर सन् 1884 से ही हैदराबाद सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। 
 
राजनीतिक करियर : डॉ. माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। माधवी लता किसी राजनीतिक परिवार से भी नहीं आतीं। एक बिजनेस वुमन होने के अलावा माधवी लता भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। एनसीसी कैडेट भी रही हैं।
 
मुस्लिम महिलाओं के लिए काम : माधवी लता ने असहाय मुस्लिम महिलाओं के लिए एक छोटा सा फंड भी बनाया। माधवी लता को तीन तलाक के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जाना जाता है। माधवी कई मुस्लिम महिला ग्रुप के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्हें अक्सर तीन तलाक के मुद्दे पर बात करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। 
 
माधवी एक गौशाला भी चलाती हैं और स्कूलों और कॉलेजों में हिन्दुत्व और भारतीय संस्कृति पर बातचीत के लिए नियमित रूप से जाती रहती हैं। वे पिछले दो दशकों से विश्वनाथ फाउंडेशन, लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लथामा फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं।
 
मिस्ड कॉल पर मदद : माधवी लता अपनी संस्था के जरिए, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और भोजन वितरण करती हैं। अपने मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से जरूरतमंदों को मदद भी करती हैं। बीजेपी द्वारा उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में ‘मिशन हैदराबाद पार्लियामेंट’ जोड़ दिया है।
 
माधवी लता की शिक्षा : माधवी लता ने निजाम कॉलेज से स्नातक की डिग्री और कोटि महिला कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।