गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (16:33 IST)

मोदी के दावे को चिदंबरम ने बताया गलत

मोदी के दावे को चिदंबरम ने बताया गलत -
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजग सरकार के दौरान रुपए के मूल्य में गिरावट नहीं आई, मोदी का यह दावा उनके संग्रहणीय ऐतिहासिक पाठ का दूसरा आइटम है।

नरेन्द्र मोदी ने राजग के कार्यकाल में रुपए की विनिमय दर में गिरावट नहीं आने संबंधी बयान दिया था। मोदी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री रहने के दौरान रुपए में गिरावट नहीं आने दी थी।

चिदंबरम ने मोदी के उस बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि मार्च 1998 में जब पहली बार राजग सरकार बनी थी, तब डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 39.49 रुपए प्रति डॉलर पर थी।

उन्होंने कहा, मई 1999 में रुपए की विनिमय दर गिरकर 42.84 रुपए प्रति डॉलर पर आ गई। उस समय चुनाव के बाद राजग ने फिर से सरकार बनाई थी। इसके बाद 21 मई 2004 को जब उन्होंने कार्यभार संभाला, उस समय डॉलर के मुकाबले रुपया 45.33 रुपए प्रति डॉलर पर आ चुका था। (भाषा)