माता-पिता पर भद्दी टिप्पणी करने वाले रणवीर अल्लाहबादिया के पिता को क्यों दुनिया कहती है 'द मिरेकल मैन', सच्चाई जान कर उड़ जाएंगे होश
Ranveer Allahbadia Parents Profession: हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में आए थे। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता के ऊपर अपने आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर वे विवादों में बुरी तरह फंस चुके हैं।। इस विवाद के बीच लोगों की दिलचस्पी रणवीर के माता- पिता के बारे में भी बढ़ी। आइए आज आपको रणवीर के माता-पिता के बारे में बताते हैं । रणवीर के पिता गौतम अल्लाहबादिया एक स्पर्म बैंक चलते हैं। गौतम अल्लाहबादिया को IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के क्षेत्र में बहुत ख्याति प्राप्त है और उन्हें 'द मिरेकल मैन' के नाम से भी जाना जाता है।
गौतम अल्लाहबादिया: द मिरेकल मैन
गौतम अल्लाहबादिया को उनकी वेबसाइट पर 'मिरेकल मैन' कहा जाता है। इस वेबसाइट पर दावा किया गया है कि उन्होंने भारत में कई ऐतिहासिक आईवीएफ केस सफलतापूर्वक किए हैं। उनकी पहचान सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। वह समलैंगिक जोड़ों और अकेली महिलाओं के गर्भधारण में भी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। वेबसाइट में बताया गया है कि गौतम अल्लाहबादिया ने सबसे पहले भारत में ट्रांस-एथनिक सरोगेसी और समलैंगिक जोड़ों के लिए प्रेगनेंसी की प्रक्रिया को शुरू किया। इसके अलावा, भारत में सिंगल महिलाएं और एलजीबीटी समुदाय के लोग भी गर्भधारण के लिए उनकी सेवाएं ले रहे हैं।
कैसे शुरू किया था IVF सेंटर?
गौतम अल्लाहबादिया बताते हैं कि उन्होंने अपना कैरियर एक गैराज से शुरू हुआ था। साल 1996 में जब उन्होंने स्पर्म बैंक खोलने का फैसला किया, तो उनके परिवार के लोग खिलाफ थे। लेकिन तमाम विरोधों के बावजूद गौतम ने अपने फैसले पर दृढ़ रहते हुए अपना IVF सेंटर 'रोटुंडा' शुरू किया।
रणवीर की मां हैं महिला रोग विशेषज्ञ
रणवीर अल्लाहबादिया की मां स्वाति अल्लाहबादिया एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। स्वाति और गौतम दोनों 'रोटुंडा' के सह-संस्थापक हैं। स्वाति के साथ मिलकर गौतम ने प्रजनन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और भारतीय समाज में IVF की अहमियत को बढ़ावा दिया है।
इंडियाज गॉट लेटेंट शो में विवाद
हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता के सेक्सुअल रिलेशन के बारे में आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद रणवीर को माफी मांगनी पड़ी। हालांकि विवाद अभी रुकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और इस बीच रणवीर की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बन रही हैं। इस घटना के बाद, रणवीर के माता-पिता गौतम और स्वाति अल्लाहबादिया भी चर्चा में आ गए हैं।