• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranveer Allahbadias post amid reports of his disappearance says feeling scared but not running away
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2025 (13:23 IST)

मैं डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा... गायब होने की खबरों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट

मैं डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा... गायब होने की खबरों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट - Ranveer Allahbadias post amid reports of his disappearance says feeling scared but not running away
फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर भद्दा कमेंट करने के बदा मुश्किलों में घिरे हुए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई लोगों पर भारत के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 
 
मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए रणवीर अल्लाहबादिया को दो बार समन भी भेज चुकी है। लेकिन बीते दिन रणवीर अचानक गायब हो गए। जब मुंबई और असम पुलिस रणवीर के घर पहुंची तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था। वहीं रणवीर का फोन भी बंद आ रहा था। 
 
विवादों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया के अचानक गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई। ऐेसे में रणवीर ने खुद सामने आकर सफाई दी है। यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वो भाग नहीं रहे हैं और पुलिस को-ऑपरेट कर रहे हैं।
 
रणवीर अल्लाहबादिया ने लिखा, मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा। पेरेंट्स को लेकर मेरी बात इनसेंसीटिव और नामुनासिब थी। ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर बनूं और मुझे सही में खेद है। 
 
उन्होंने आगे लिखा, मैं लोगों से जान से मारने की धमकियां आते देख रहा हूं, जहां वो कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनने का नाटक करके मेरी मां की क्लीनिक में घुस आए थे। मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा है। 
 
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड़ से लेकर अब तक शो में हिस्सा लिया था। 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी की तरह बला की खूबसूरत हैं उनकी बहन खुशबू, भारतीय सेना में रह चुकी हैं लेफ्टिनेंट