शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. विचार-मंथन
  3. विचार-मंथन
  4. Alcoholic Bollywood

सिनेमा का ‘ओल्‍ड इज गोल्‍ड’ भी रहा है नशे का ‘तलबगार’

सिनेमा का ‘ओल्‍ड इज गोल्‍ड’ भी रहा है नशे का ‘तलबगार’ - Alcoholic Bollywood
हशीश, गांजा, कोकीन और हेरोइन जैसे ड्रग्‍स के इस्‍तेमाल को लेकर सामने आई व्‍हाट्सएप्‍प चैट के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मचा है।

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्‍ध मौत की जांच करते-करते ड्रग का एक बड़ा सिंडि‍केट भी सामने आ गया है। सीबीआई जहां सुशांत की संदिग्‍ध मौत की जांच कर रही है तो, वहीं ड्रग मामले में नारकोटि‍क्‍स ब्‍यूरो ने दीपि‍का पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को तलब किया है।

लेकिन बॉलीवुड में नशा कोई नई चीज नहीं है। अगर यह कहें कि नए सेलि‍ब्रेटीजही नहीं, बल्‍क‍ि‍ सिनेमा का ‘ओल्‍ड इज गोल्‍ड’ भी रहा है नशे का ‘तलबगार’ तो गलत नहीं होगा।

हालांकि अब अलग-अलग ड्रग्‍स की बातें सामने आ रही हैं लेकिन गुजरे  जमाने में अभि‍नेताओं और अभि‍नेत्र‍ियों को सिर्फ शराब और सिगरेट का ही एक सहारा था।

ब्‍लैक एंड व्‍हाइट जमाने के कॉमेडि‍यन कैस्टो मुखर्जी ने शायद सबसे ज्‍यादा रोल पीने वाले चरित्र के किए, लेकिन कहा जाता है कि उन्‍होंने कभी शराब को छुआ भी नहीं था। लेकिन शराबी का रोल वे ऐसे करते थे कि यकीनही नहीं कर सकते कि‍ उन्‍होंने नहीं पी थी।

आइए जानते हैं गुजरे जमाने में भी कौन-कौन अभि‍नेता रहे हैं शराब के शौकीन।

मीना कुमारी
मीना कुमारी अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी। उनके शानदार अभिनय के सामने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी फीके पड़ते थे। मीना कुमारी अपनी रियल लाइफ में बहुत शराब पीती थी। कहा जाता है कि एक समय ऐसा भी आया था कि‍ वो हर वक्‍त शराब के नशे में डूबी रहती थी। उनकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से ही हुई थी। उन्‍होंने इसी दौरान कई शायरियां भी लिखीं। उनकी गमजदा जिंदगी की वजह से उन्‍हें ट्रेजेडी क्‍वीन कहा जाता था।

गुरुदत्‍त
गुरुदत्‍त अपने जमाने के जीनिसय एक्‍टर और फि‍ल्‍ममेकर रहे हैं। जब उनकी निजी जिंदगी की बात आती है तो उसमें शराब और ‘लव ट्रायंगल’ का ज्रिक जरूर होता है। इस ट्रायंगल में गुरु दत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान थे। कहते हैं उनके आत्महत्या करने की एक वजह यह भी थी। गुरु दत्त वहीदा रहमान को अपना प्रेरणा और जीवन-स्त्रोत मानते थे। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी जिंदगी में गीता दत्‍त नहीं लौटी इसलिए ने नि‍राशा में चले गए। इसी अवसाद और निराशा के दौर में उन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली। जबकि गुरु दत्त के भाई देवी दत्त का मानना था कि ये आत्महत्या नहीं थी। उन्हें लगता है कि शराब या ड्रग के ओवरडोज से उनकी मौत हो गई थी।

राजेश खन्‍ना 
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और स्‍टारडम का पहला नशा चखने वाले राजेश खन्ना भी शराब पीने के आदी थे। राजेश खन्ना कभी अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाए। वे हर रोज अपने घर पार्ट‍ियां करते थे जो सुबह तक चलती थी। इसी आदत की वजह से उनका लीवर खराब हो चुका था। इसी वजह से वे अकेले भी हो गए थे और उन्‍हें काफी एरोगेंट भी कहा जाने लगा था।

धर्मेन्द्र
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। धर्मेन्द को 70 और 80 के दौर में बेहद कामयाब अभिनेताओं में गिना जाता है। लेकिन धर्मेन्द्र ने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ की प्रमोशन के दौरान खुद कुबूल किया था कि उन्होने वे बेहद शराब पीते हैं।

परवीन बॉबी
परवीन बॉबी अपने जमान की खूबसूरत अभि‍नेत्री रहीं है। लेकिन वे भी शराब में डूब चुकी थी। परवीन बॉबी अपनी निजी जिंदगी में काफी टूट चुकी थीं इसीलिए उन्होंने शराब की राह ली। कहा जाता है कि वो डि‍प्रेशन का भी शि‍कार थी। परवीन के अंतिम दिन और उनकी मौत भी रहस्‍यों से भरी है। 22 जनवरी 2005 को वह अपने मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाईं गई थीं।

राखी गुलजार
राखी गुलजार ने मशहूर गीतकार गुलजार से शादी रचाई थी। लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन नही चल सकी और इनका तलाक हो गया। राखी गुलजार शराब की बहुत बड़ी शौकीन है और यही नहीं उनको विदेशी ब्रांड जैसे चिवास, मैकालेन, डेलमोर काफी पसंद है। कहा जाता है वे अब भी शराब पीती हैं।

जया बच्‍चन
जया बच्चन कभी भी इस बात को पब्लिकली नही मानती है, हालांकि लंबे वक्‍त से मीडि‍या और बॉलीवुड में चर्चा है कि जया बच्चन को शराब का बेहद शौक है। अब वे इसकी आ‍दी हो चुकी हैं। हालांकि इस बात में कितनी हकीकत है ये तो खुद जया बच्चन ही बता सकती हैं।

ऋषि कपूर
जिंदादिल और अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेता ऋषि कपूर भी कभी अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा पाए थे। ऋषि कपूर को पंजाबी खाना और शराब पीना दोनों बेहद पसंद था। नीतू कपूर उनकी इस आदत के खिलाफ थीं। न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवाकर लौटने के बाद भी ऋषि कपूर ने शराब पीना बंद नहीं किया था।

अर्जुन रामपाल
20 साल पुराने रिश्ते को ख़त्म करते हुए अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले अर्जुन रामपाल बेहद महंगी शराब के शौकीन हैं। महंगी शराब पीने के शौकीनों की सूची में वे नंबर वन पर आते हैं। अर्जुन रामपाल दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी चिवास के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं। अर्जुन रामपाल को 20 साल की उम्र से शराब पीने का शौक है और अब तो अर्जुन 2 लाख से लेकर 8 लाख तक के विदेशी ब्रांड पीते हैं।

मनीषा कोईराला
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद मनीषा कोइराला शराब पीने लगीं। कहा जाता है कि एक दौर में मनीषा कोइराला की गिनती रेगुलर शराब पीने वाले लोगों में होती थी। मनीषा कोइराला को कैंसर हुआ और इसकी बड़ी वजह शराब को भी माना गया। हालांकि अब कहा जाता है कि उन्‍होंने शराब छोड़ दी है।

पूजा भट्ट
निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट भी एक वक्त था जब खुद को शराब के नशे में डूबो चुकी थीं। हांलाकि बाद में कहा गया कि वे शराब के नशे से बाहर आ गई थी, लेकिन उनके नशे की आदत की वजह से वे फि‍ल्‍मों से भी पूरी तरह से दूर हो गई थी।

करीना कपूर और अमीषा पटेल
नई अभिनेत्र‍ियों में शराब पीने में करीना कपूर और अमीषा पटेल का नाम भी शामिल हैं। कहा जाता है दोनों रेग्‍यूलर शराब की आदी हैं और पार्ट‍ियों में भी इन्‍हें झूमते हुए देखा जा सकता है। अमीषा का फि‍ल्‍मी करियर तो सीमित ही रहा है, लेकिन करीना कपूर तो युवा दिलों की धड़कन रहीं हैं।
ये भी पढ़ें
मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन में उपयोगी ड्रोन का सफल परीक्षण