शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. last date for depositing old notes in central bank rules
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (09:51 IST)

आज के बाद पुराने नोट जमा कराने के लिए जाना होगा रिजर्व बैंक

आज के बाद पुराने नोट जमा कराने के लिए जाना होगा रिजर्व बैंक - last date for depositing old notes in central bank rules
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का 30 दिसंबर यानी आज आखिरी मौका है। 31 दिसंबर से 31 मार्च 2017 तक पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर जमा होंगे। हालांकि जमा कराने के कारण बताने होंगे और इसके लिए हलफलनामा भी देना पड़ेगा। यदि रिजर्व बैंक आपके तर्कों या वजहों से पूरी तरह संतुष्ट हो गई तो ही आप जमा करा पाएंगे।
साथ ही रिजर्व बैंक को दिए गए हलफनामे में गलत जानकारी देने पर 50 हजार रुपये या फिर जमा कराए गए नोट के पांच गुना के बराबर, जो भी ज्यादा हो, जुर्माना देना होगा। सरकार ने पुराने नोटों को लेकर जिस अध्यादेश को मंजूरी दी है उसके मुताबिक 31 मार्च के बाद पुराने नोट मिलने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश तैयार किया है और उसी में ये सारे प्रावधान हैं।
 
नोटबंदी पर लाए गए अध्यादेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 30 दिसंबर की आधी रात के बाद ऐसे नागरिक जो 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में किन्हीं खास वजहों से देश से बाहर रहे हों, उन्हें ही पुराने नोट रिजर्व बैंक में जमा कराने की अनुमति होगी। ऐसे लोगों और उनके बाहर रहने की वजहों की जानकारी केंद्र सरकार अधिसूचना के लिए अलग से बताएगी। रिजर्व बैंक में जमा कराना तभी संभव होगा जब रिजर्व बैंक इस बात को लेकर आश्वस्त हो कि नोट जमा कराने वाले व्यक्ति की देश से बाहर होने की वजह जायज है। अध्यादेश 31 दिसंबर से प्रभावी होगा।
 
हालांकि, अभी अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है। अध्यादेश में 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने पर जेल भेजे जाने का प्रावधान नहीं रखा गया है। अलबत्ता यह तय कर दिया गया है कि कौन व्यक्ति कितनी संख्या में पुराने नोट रख पाएगा। लोगों को पांच सौ या एक हजार रुपये के दस नोट ही अपने पास रखने की इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने 35 रूसी राजनयिकों को निकाला, रूस ने लिया 'प्रतिशोध' का संकल्प